लॉन्च से पहले Poco X3 Pro की कीमत और फीचर्स हुए लीक, भारत में 30 मार्च को देगा दस्तक

    Loading

    स्मार्टफोन मेकर कंपनी Poco जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन (New Smartphone) Poco X3 Pro लॉन्च (Launch) करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन से जुड़ी अब तक कई लीक रिपोर्ट्स (Leak Reports) भी सामने आ चुकी है। जिसमें इसके फीचर्स (Features) से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। इसी कड़ी में एक और रिपोर्ट्स सामने आई है, जहाँ इस स्मार्टफोन लॉन्चिंग (Launching) से पहले ही कीमत लीक हो गई है। वहीं इस स्मार्टफोन को भारत में 30 मार्च (30 March) को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इससे पहले यह वियतनाम में 26 मार्च (26 march) को ही दस्तक दे देगा।  

    वियतनाम के एक टिप्स्टर @chunvn8888 ने ट्विटर पर खुलासा किया है Poco X3 Pro स्मार्टफोन 26 मार्च को सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं इसे Shopee।vn वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। जो कि इस वेबसाइट पर लॉन्च से पहले गलती से लाइव कर दिया गया है। लाइव करते ही इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। 

    Poco X3 Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। जिसके 8GB + 256GB मॉडल की कीमत VND 7,990,000 यानी करीब 25,200 रुपये होगी। जबकि दूसरे मॉडल में 6GB + 128GB स्टोरेज की कीमत $300 या $322 यानि 21,700 रुपये से लेकर 23,000 रुपये हो सकती है। यूजर्स इस स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे। 

    Poco X3 Pro में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले ​दिया गया है, जिसकी सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से कोटेड दिया गया है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 5,160mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 56GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। फोटोग्राफी की बात करें तो Poco X3 Pro में क्वाड रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का होगा। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20MP का कैमरा दिया जाएगा।