Poco X3 जल्द होगा भारत में लॉन्च

Loading

प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने Poco X3 को भारत में लॉन्च करने की तयारी में है। मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस फोन को अलगे हफ्ते भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर सकती है। हांलाकि, कंपनी ने ऐसी कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। Gadgetsdata के ट्विटर अकाउंट पर मिली जानकारी के अनुसार Poco X3 स्मार्टफोन को 22 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। तो आइए जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार से…

Poco X3 की स्पेसिफिकेशन-
Poco X3 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इसमें क्वालकॉम Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस दमदार फोन में 5,160mAh की बैटरी दी गई है, जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। Poco X3 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का सोनी IMX682 सेंसर, 13MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद होगा।सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा दिया जाएगा। 

Poco X3 की कीमत-
ऐसा माना जा रहा है कि, कंपनी Poco X3 स्मार्टफोन की कीमत 18,999 से 19,999 रुपए के बीच रख सकती है।