Pic Credit: Realme/Twitter
Pic Credit: Realme/Twitter

    Loading

    दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme आज यानी 24 मार्च (24 March) को अपना नया स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च (Realme New Smartphone Series Launch) करने की तैयारी में है। यह नई सीरीज Realme 8 सीरीज है, जो कई शानदार फीचर्स (Features) के साथ आज भारतीय बाज़ार (Indian Market) में लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन को एक वर्चुअल इवेंट (Virtual Event) में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तहत Realme 8 और Realme 8 Pro स्मार्टफोन पेश किए जाएंगे। इन स्मार्टफोन्स (Smartphones) को लेकर अब तक कई लीक रिपोर्ट्स (Leak Reports) सामने आ चुकी है। 

    Launching Event-
    Realme 8 सीरीज का लॉन्चिंग इवेंट आज शाम 7।30 बजे आयोजित किया जाएगा। वहीं इस इवेंट को यूजर्स लाइव स्ट्रीम के द्वारा देख सकते हैं। इस इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

    Price-
    Realme 8 और Realme 8 Pro के लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत का खुलासा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme 8 स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक हो सकती है। जबकि Realme 8 Pro को 20,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन्स 25 मार्च को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होंगे और इनकी सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

    Specifications-
    रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme 8 और Realme 8 Pro कई शानदार फीचर्स से लैस है। Realme 8 Pro में सुपर एमोलेड फुल स्क्रीन मिलेगी। साथ ही 65W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 108MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं Realme 8 को MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।