Image: Steve H.McFly/Twitter
Image: Steve H.McFly/Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: प्रसिद्ध स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme अब लोगों के बीच काफी फेमस कंपनी बन चुकी है। यह कंपनी आए दिन लोगों की ज़रूरत का ख्याल रखते हुए कई ऐसे स्मार्टफोन पेश करती है, जो बेहद ही शानदार स्मार्टफोन होते हैं। कुछ सप्ताह पहले मार्केट में Realme GT Master Edition स्मार्टफोन के लीक रिपोर्ट्स सामने आई थी। इसी कड़ी में एक और लीक सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि इसका अपग्रेडेड वर्जन Realme GT Explorer Master Edition होगा। इसके अलावा इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी मिलती है। 

    गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, Realme GT Explorer Master Edition की जानकारी फोन सेटिंग पेज पर उपलब्ध है। सपोर्ट पेज की मानें तो यह आगामी स्मार्टफोन Android 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 870 प्रोसेसर और 12GB रैम दी जाएगी। फोन में 3GB तक की वर्चुअल रैम मिल सकती है। ज्ञात हो कि, इससे पहले एक तस्वीर लीक हुई थी, जिसे देखने से पता चलता है कि इस डिवाइस का लुक Realme GT Master Edition से मिलता जुलता होगा।

    अन्य लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme GT Explorer Master Edition स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। जबकि फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद हो सकता है। जिसका प्राइमरी सेंसर 64MP का होगा। वहीं इसमें पावर बैकअप के लिए 4,300mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।