Realme Narzo 20 सीरीज़ के तीन स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Loading

प्रसिद्ध स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme ने आज अपने Narzo 20 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। सीरीज़ के तहत Realme Narzo 20, Realme Narzo 20A और Realme Narzo 20Pro को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया गया है। Realme के यह तीनों फोन्स एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर आधारित हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से…

Realme Narzo 20-
Realme Narzo 20 स्मार्टफोन को Mediatek Helio G85 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जिसे 18W फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जाएगा। इसमें यूज़र्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का फ्रंट कैमरा 8MP का होगा।Realme Narzo 20 में 6.5 इंच का एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन 3GB + 32GB स्टोरेज और 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है। 

Realme Narzo 20A-
Realme Narzo 20A में 6.50 इंच की टचस्क्रीन की डिस्प्ले है। इसमें octa-core Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है। Realme Narzo 20A एंड्राइड 11 पर काम करेगा। फोन में पावरबैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी मौजूद है। Realme Narzo 20A में 12MP का कैमरा है। जबकि सेकेंड्री कैमरा 2MP और तीसरा 2MP का कैमरा मौजूद है। फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन 3GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है। 

Realme Narzo 20 Pro-
Realme Narzo 20 Pro में MediaTek Helio G95 गेमिंग सेंट्रिक चिपसेट दिया गया है। इसमें पंच होल डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है साथ ही 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। Realme Narzo 20 Pro उपभोगता को शानदार गेमिंग का एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। स्मार्टफोन को 6 GB रैम+ 64 GB स्टोरेज और 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।