Redmi Note 9 5G सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें कीमत

Loading

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपनी Redmi ब्रांड की लोकप्रिय Redmi Note 9 सीरीज़ को अब 5G मॉडल्स के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है। यह नए मॉडल्स में 5G का सपोर्ट मिलेगा, साथ ही खास फीचर्स भी मिलेंगे। यह स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro 5G या Redmi Note 9 High Edition के नाम से जाने जाएंगे। वहीं अब इस स्मार्टफोन के कीमत और लॉन्च को लेकर खुलासा किया गया है। 

Launching Date- 
लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 9 5G और Redmi Note 9 Pro 5G को कंपनी 11 नवंबर को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसके लॉन्च डेट को लेकर अभी तक जानकारी साझा नहीं किया है। 

Redmi Note 9 5G, Redmi Note 9 Pro 5G Price-
एक टिप्स्टर अभिषेक यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर चीनी मोबाइल नेटवर्क CNMO द्वारा पोस्ट किया गया एक स्क्रीनशॉट है। इस पोस्ट में यह बताया गया है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को दो अलग-अलग प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं मीडियाटेक प्रोसेसर वाले Redmi Note 9 5G की कीमत CNY 1,000 यानि करीब 11,200 रुपये होगी। जबकि Redmi Note 9 Pro 5G के स्नैपड्रैगन मॉडल को CNY 1,500 यानि करीब 16,800 रुपये होगी।

Redmi Note 9 5G Specifications-
Redmi Note 9 5G में इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया जा सकता है। पिछले दिनों TENAA पर मॉडल नंबर M2007J22C नाम से स्पॉट किया गया था। साथ ही इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 800U चिपसेट का स्पोर्ट भी मिला है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा कैमरे की बात तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का होगा। वहीं पावर बैकअप के लिए 4,900mAh की बैटरी दी जा सकती है। 

Redmi Note 9 Pro 5G Specifications-
Redmi Note 9 Pro 5G में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर पर आधारित होगा। इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी जा सकती है। कैमरे की बात करें तो फोन में 108MP का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। साथ ही पावर बैकअप के लिए 4,720mAh की बैटरी दी जा सकती है।