Photo: Samsung India/Twitter
Photo: Samsung India/Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: स्मार्टफोन मेकर कंपनी Samsung आज यानी 28 अप्रैल (28 April) को अपना नया स्मार्टफोन (New Smartphone) लॉन्च करने वाली है. कंपनी का यह आगामी स्मार्टफोन Galaxy M42 5G है, जो पिछले साल लॉन्च (Launch) हुए गैलेक्सी ए42 (Galaxy A42) का रिब्रांडेड वर्जन होगा। यह स्मार्टफोन शानदार डिज़ाइन (Design) और दमदार फीचर्स (Features) से लैस है. यह स्मार्टफोन वॉटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। Samsung Galaxy M42 5G का लॉन्चिंग इवेंट (Launching Event) आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। यूज़र्स इस इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) और फेसबुक पेज (Facebook Page) पर लाइव देखा जा सकेगा। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

    Specifications-

    Samsung Galaxy M42 5G जुड़ी कई लीक रिपोर्ट्स भी सामने आ गई है. अगर लीक्स की मानें तो Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच के एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले भी मौजूद रहेगा। फोन की सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 750 प्रोसेसर मौजूद रहेगा। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

    Price-

    Samsung Galaxy M42 5G की कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन, लीक्स के अनुसार फोन की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।