Samsung-Galaxy-S20-Series

Loading

नई दिल्ली: प्रसिद्ध दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन (Smartphone) कंपनी Samsung ने अपने हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy S20, S20+ और S20 Ultra स्मार्टफोन्स की कीमतें कम कर दी हैं। टेक रिपोर्ट्स के अनुसार, S20+ की प्राइस को 15,991 रुपये तक कम किया गया है। इस कटौती (Deduction) के बाद अब इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 56,999 रुपये हो गई है। 

ज्ञात रहे कि, Samsung की बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S21 14 जनवरी यानी इस गुरुवार को लॉन्च की जाएगी। S20 सीरीज की तरह इसमें में भी गैलेक्सी एस21, गैलेक्सी एस21+ और एस21 अल्ट्रा स्मार्टफोन्स बाजार में पेश किए जाएंगे।

क्या हैं नई कीमतें? 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गैलेक्सी S20 को अब ग्राहक 49,999 रुपये की कीमत में खरीद सकेंगे। इससे पूर्व इस फोन की कीमत 59,499 रुपये थी। वहीं, S20+ की कीमत 56,999 रुपये कर दी गई है। 

अब बात करते हैं गैलेक्सी S20 Ultra की, जो पहले 86,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध था। मगर अब कंपनी द्वारा की गई कीमतों में कटौती के चलते इसका दाम 10,000 रपये कम कर दिया गया है जो, अब 76,999 रुपये में मिलेगा। यह सभी समर्टफोन्स नए दाम के साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।