Samsung का सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip Lite जल्द होगा लॉन्च, ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स

Loading

नई दिल्ली: प्रसिद्ध स्मार्टफोन मेकर कंपनी Samsung जल्द अपना बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना में है। अभी तक कंपनी ने जितने भी फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में उतारे उन सब की कीमत काफी ज्यादा थी, जिस कारण Samsung के ज्यादातर फोल्डेबल स्मार्टफोन आम लोगों की पहुंच से दूर थे. अब इसी कमी को पूरा करते Samsung जल्द अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip lite लॉन्च करने जा रही है। वैसे खबरें हैं कि इस स्मार्टफोन की कीमत काफी कम होगी। 

लीक हुई खबर के मुताबिक, Samsung इस नए Galaxy Z Flip lite स्मार्टफोन पर काम कर रही है। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन UTG टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, जो अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट में आने वाला एंट्री लेवल फोल्डेबल फोन होगा।

मिल सकता है S Pen का सपोर्ट  

इस फोन में मिड-रेंड चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, कंपनी फोन को अफोर्डेबल बनाए रखने के लिए Exynos चिपसेट का भी इस्तेमाल कर सकती है। Galaxy Z Flip Lite में स्टैंडर्ड UTG (अल्ट्रा-थिन-ग्लास) या फिर इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस फोन में कंपनी S Pen का सपोर्ट मिलेगा। यह S Pen सपोर्ट कंपनी की Note सीरीज को हटाने कारण से मिल सकता है।