Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में मिला Android 11 का अपडेट, जानें इसकी कीमत

Loading

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo ने इसी महीने (दिसंबर) अपना नया स्मार्टफोन Vivo V20 Pro 5G को भारतीय बाज़ार में पेश किया था वहीँ अब कंपनी ने कुछ बदलाव करते हुए लेटेस्ट स्मार्टफोन के लिए Android 11 का अपडेट लाया है भारतीय यूज़र्स इस अपडेट में नवंबर 2020 एंड्राइड सिक्योरिटी पैच से लेकर चैट बबल तक जैसे लेटेस्ट फीचर्स पा सकते हैं इस अपडेट का बिल्ट नंबर PD2020F_EX_A_6.70.8 है, वहीँ इसका साइज़ 3.6GB है तो आइए अब आपको बताते हैं इसके खास स्पेसिफिकेशन के बारे में… 

स्पेसिफिकेशन्स- 

  • Vivo V20 Pro 5G में 6.44 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Android 11 के साथ Funtouch OS 11 पर काम करता है। साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 5G मोबाइल प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी RAM और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
  • पावर बैकअप के लिए Vivo V20 Pro 5G में 4000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, GPS/ A-GPS/ NavIC, और USB Type-C port मिलेगा।  

कैमरा-
अब अगर फोटोग्राफी की बात करें तो, Vivo V20 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का मल्टी फंक्शन सेंसर और तीसरा 2MP का मोनोक्रोम सेंसर है। साथ ही सेल्फी के लिए फोन में 44MP + 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

कीमत-
Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन की भारत में 29,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस कीमत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इस डिवाइस को Midnight Jazz और Sunset Melody कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है।