Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन नवंबर के अंत में होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

Loading

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo अपने शानदार फोन्स और गैजेट के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। हाल ही में कंपनी ने अपने V20 सीरीज़ के तहत V20 SE को भारत में लॉन्च किया था। इसके बाद से ही Vivo V20 Pro स्मार्टफोन काफी चर्चा में था, कंपनी इस फोन को भी भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Vivo V20 Pro स्मार्टफोन अगले महीने भारत में पेश किया जाएगा। Vivo V20 Pro कंपनी का सबसे पतला और 5G वाला स्मार्टफोन है। 

Vivo V20 Pro 5G को लेकर Vivo India के सीईओ Jerome Chen ने Twitter पर एक यूज़र्स के सवाल का जवाब देते हुए यह कंफर्म किया है कि इस स्मार्टफोन को भारत में नवंबर के अंत में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि Vivo V20 Pro को थाइलैंड में THB 14,999 यानि 35,300 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। 

Vivo V20 Pro 5G Features-
Vivo V20 Pro 5G में 6.44 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 765G प्रोसेसर पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

 Vivo V20 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का Samsung ISOCELL GW1 सेंसर मौजूद है। वहीं 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर मौजूद है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसका 44MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर है।