V20 सीरीज़ में शामिल हुआ Vivo V20 SE, जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Loading

प्रसिद्ध स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo ने हाल ही में V20 सीरीज़ के कुछ स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। इस सीरीज़ के तहत Vivo V20 और V20 Pro हैं। अब Vivo के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर आई है कि कंपनी V20 सीरीज़ में एक और नया स्मार्टफोन शामिल कर चुकी है। इस सीरीज़ का नया फोन Vivo V20 SE है, जिसे मलेशिया में लॉन्च किया है। वहीं कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन को भारत और अन्य देशों में लॉन्च को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है। तो आइए जानते हैं इस नए स्मार्टफोन के बारे में…

Vivo V20 SE के स्पेसिफिकेशन्स-
Vivo V20 SE में यूज़र्स को 6.4 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। यह स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, साथ ही यह एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है। दमदार पावर बैकअप के लिए इसमें 33W FlashCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,100mAh की बैटरी दी गई है। Vivo V20 SE में सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।  

Vivo V20 SE के कैमरा-
Vivo V20 SE में उपभोगता को ट्रिपल रियर कैमरा का आनंद उठाने मिलेगा। जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। जबकि इसमें 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का बोकेह इफेक्ट मौजूद है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Vivo V20 SE की कीमत-
Vivo V20 SE को मलेशिया में 8GB + 128GB स्टोरेज की कीमत MYR 1,199 यानि 21,300 रुपये के साथ लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन ग्रेवेटी ब्लैक और ऑक्सीजन ब्लू कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। ग्राहक इसे Lazada मलेशिया वेबसाइट से खरीद सकते हैं।