Vivo V20 स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Loading

चीन की प्रसिद्ध स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo ने आज अपना एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Vivo V20 है, जिसका इंतज़ार बहुत से लोग बेसब्री से कर रहे थे। Vivo V20 एंड्रॉयड 11 पर चलने वाला भारत का पहला फोन है। यह स्मार्टफोन बेहद ही दमदार फीचर्स से लैस है। आइए जानते हैं इसकी खासियत…

Specifications-
Vivo V20 स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, साथ ही यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटचओएस 11 पर चलेगा।   यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस / ए-जीपीएस, यूएसबी ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। 

Camera-
फोटोग्राफी के लिए Vivo V20 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का है। जबकि 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में खास कैमरा फीचर्स के तौर पर बोकेह इमेज के लिए f/2.4 लेंस दिया मौजूद है। वहीं सेल्फी लिए फोन में 44MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। 

Price-

  • भारत में Vivo V20 के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,990 रुपये है और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 27,990 रुपये है। यह मिडनाइट जैज़, मूनलाइट सोनाटा और सनसेट मेलोडी कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है। Vivo V20 आज से देश में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा और इसकी बिक्री 20 अक्टूबर से शुरू होगी। यह फोन फ्लिपकार्ट और Vivo के ऑनलाइन स्टोर के ज़रिए उपलब्ध होगा।
  • इस इवेंट के दौरान कंपनी ने एलान किया है कि Vivo V20 SE भारत में जल्द ही आएगा। ज्ञात हो कि इस स्मार्टफोन को पिछले महीने मलेशिया में MYR 1,199 (लगभग 21,200 रुपये) कीमत में लॉन्च किया गया था।