Vivo X50e 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Loading

प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Vivo X50e 5G को ताइवान में लॉन्च किया है। आपको बता दें कि, Vivo ने इससे पहले अपनी एक्स50 सीरीज़ के Vivo X50 और Vivo X50 Pro हैंडसेट लॉन्च किए थे। यह दोनों फोन भारत में भी उपलब्ध हैं। Vivo X50e 5G स्मार्टफोन को 4350mah की बैटरी के साथ पेश किया गया है। तो आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में…

Vivo X50e 5G Specifications-
Vivo X50e 5G में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Funtouch OS 10 पर काम करता है। चलता है। नए Vivo स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4350mah की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।  

Vivo X50e 5G Camera-
Vivo X50e 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। जिसका 48mp का प्राइमरी कैमरा है। जबकि, 13mp का सेकेंडरी कैमरा, 8mp का वाइड एंगल लेंस और 2mp का मैक्रो सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32mp का कैमरा दिया गया है।

Vivo X50e 5G Price-
Gizmochina और MySmartPrice का दावा है कि 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले Vivo X50e 5G स्मार्टफोन को ताइवान में TWD 13,990 (करीब 35,600 रुपये) की कीमत में उतारा गया है। ग्राहक इसे नाइट और वाटर मिरर रंग में खरीद पाएंगे। फिलहाल भारत में लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।