Representative Image
Representative Image

Loading

स्मार्टफ़ोन मेकर कंपनी Vivo जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी का Vivo X60 pro स्मार्टफोन है। इस फोन को लेकर कई रिपोर्ट्स भी सामने आ गई है। वहीं अब काम्पने के तीन फोन V2059A, V2047A और V2046A को चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन्स Vivo X60 और Vivo X60 Pro हो सकते हैं। ज्ञात हो की V2047A को पिछले हफ्ते बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर भी सपॉट किया गया था, जिससे फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकरी मिली थी। अब पॉपुलर टिप्स्टर Digital Chat Station ने TENAA लिस्टिंग के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।

टिप्स्टर ने अपने ऑफिशियल वीबो अकाउंट पर Vivo X60 pro की टीना लिस्टिंग की फोटो शेयर की है। जिससे पता चला है कि स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.57 x 73.24 x7.59 मिलीमीटर और वज़न लगभग 178 ग्राम हो सकता है। इसमें यह दावा किया गया है कि Vivo X60 pro में यूज़र्स को 6.56 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया मिलेगा। साथ ही इसमें होल-पंच डिस्प्ले मिलेगा. पावर बैकअप के लिए फोन में 4,130mAh की बैटरी मिलेगी। 

जानकारी के लिए बता दें कि Vivo ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह नई सीरीज़ के लिए कंपनी Zeiss के साथ पार्टनरशिप कर रही है। इन दोनों स्मार्टफ़ोन को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया गया है। Vivo X60 स्मार्टफ़ोन 8GB रैम + 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा, जबकि Vivo X60 pro 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है।

Vivo X60 में फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएगा। इसे सिंगल पंच होल कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन्स ब्लैक, व्हाइट और ग्रेडिएंट फिनिश के साथ पेश किया जाएगा। वहीं Vivo X60 Pro कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा और सिंगल पंच होल कैमरा दिया जाएगा। Vivo X60 pro को दो कलर ऑप्शन्स ब्लैक और ब्लू में पेश किया जाएगा।