Vivo Y12s स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, AI पावर सेविंग तकनीक से है लैस

Loading

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (Smartphone maker company Vivo) ने अपना एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च (Vivo new smartphone launch in India) कर दिया है। यह नया स्मार्टफोन Vivo Y12s है, जिसे बजट रेंज (Budget Range) में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट (Singal Storage varient) में लॉन्च किया गया है। साथ ही इसमें AI पावर सेविंग तकनीक (AI power saving technology) का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लगभग हर तरह के फीचर्स (Freatures) मौजूद हैं। तो आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से… 

Specifications-
Vivo Y12s स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी+आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है। इसमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256Gb तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं Vivo Y12s में सिक्योरिटी के लिए यूज़र्स को फेस अनलाॅक फीचर और साइ माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5000Ah की दमदार बैटरी दी गई है।  

Camera-
फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo Y12s स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है।

Price-
Vivo Y12s स्मार्टफोन को भारत में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इसके 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9,990 रुपये है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को फैंटम ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं। वहीं इसे Vivo के ई-स्टोर, Amazon, Flipkart, Paytm और लगभग सभी रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।