Vivo Y51 (2020) हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Loading

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना एक लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Vivo Y51 (2020) को पाकिस्तान में लॉन्च किया है। इसमें  हो गया है। इस स्मार्टफोन में यूज़र्स को क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही इस फोन में उपभोगता को शानदार फीचर्स भी मिलेंगे। तो आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

Vivo Y51 (2020) Specifications-
Vivo Y51 (2020) में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इसमें वाटरड्रॉप नॉच मौजूद है। इस स्मार्टफोन अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर पर काम करता है। का इस्तेमाल किया गया है। Vivo Y51 (2020) एंड्रॉयड 10 पर आधारित है। अगर बैटरी की बात करें तो इसमें 4500mah की बैटरी है, जो 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo Y51 (2020) Camera-
Vivo Y51 (2020) में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 48mp का प्राइमरी कैमरा है। अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8mp का सेकेंडरी कैमरा, 2mp का मैक्रो कैमरा और 2mp का पोर्ट्रेट शूटर लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए 16mp का सेंसर है।

Vivo Y51 Price-
वीवो वाई51 (2020) के4GB रैम और 128GB स्टोरेजकी कीमत PKR 36,999 (करीब 16,300 रुपये) है। फोन मिस्टिक ब्लैक, जेज़ ब्लू और ड्रीम व्हाइट कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। कंपनी ने अभी भारत में इसे लॉन्च करने की कोई जानकारी नहीं दी है।