Vivo Y73s स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें खासियत

Loading

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को Vivo Y73s से चीन में जाना जाता है। यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन ग्रेडिएंट बैक फिनिश के साथ आता है, इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कई दमदार फीचर्स भी मौजूद हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में…

Specifications-
Vivo Y73s डुअल-सिम सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित Funtouch OS 10.5 पर चलेगा। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर दिया गया है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में पावर बैकअप के लिए 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट डुअल फ्लैश फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। 

अगर कैमरे की बात की जाए तो, यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 48mp का प्राइमरी कैमरा है। जबकि 8mp का सेकेंडरी कैमरा और तीसरा 2 mp का है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo Y73s में 16mp सेंसर दिया गया है।

Price-
Vivo Y73s की कीमत CNY 1,998 (करीब 21,700 रुपये) है। यूज़र्स इस फोन को ब्लैक मिरर और सिल्वर मून कलर में खरीद पाएंगे। Vivo Y73s को भारत में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।