Vivo Z5x

Loading

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Z5x 2020 लॉन्च कर दिया हैं। इस फोन की खासियत की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता हैं। साथ ही इस फोन में दमदार प्रोसेसर और बैटरी मौजूद हैं। कंपनी ने इस फोन को सिर्फ चीन में लॉन्च किया हैं। भारत में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की हैं। तो आइए जानते हैं इस फोन के बारें में अधिक जानकारी। 

Vivo Z5x (2020) Specification 
यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता हैं। इस फ़ोन में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले (1080×2340 पिक्सल) है। साथ ही परफॉरमेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर मौजूद हैं। इसके अलावा फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई हैं। वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5 mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Vivo Z5x (2020) Camera 
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं, जिसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Vivo Z5x (2020) Price 
अब बात करते है इस फोन के कीमत की। कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में उतारा हैं। जिसमें 6GB RAM / 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,398 युआन (लगभग 15,000 रुपये) है। वहीं 8GB RAM / 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत के बारें में कोई जानकारी नहीं मिल पाई हैं। यह फोन तीन कलर ऑप्शन ऑरोरा, फैंटम ब्लैक और सिम्फनी के साथ आता हैं।