Vivo की V20 SE स्मार्टफोन 24 सितंबर को होगा लॉन्च

Loading

Vivo कंपनी Vivo V20 सीरीज़ के स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज़ के तहत कंपनी Vivo V20, Vivo V20 Pro और Vivo V20 SE स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। बता दें कि, कंपनी ने हाल में ही इस सीरीज़ का स्मार्टफोन Vivo V20 SE टीज़ किया है। वहीं इस हफ्ते की शुरुआत में वीवो मलेशिया की वेबसाइट पर Vivo V20 SE स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को स्पॉट किया गया था। इस स्मार्टफोन को 24 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।

Vivo V20 SE में खास-
इस स्मार्टफोन में यूज़र्स को Snapdragon 665 चिपसेट मिल सकता है। साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 10 सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा इसे CQC सर्टिफिकेशन पर भी स्पॉट किया गया है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम होने की सम्भावना है। यह स्मार्टफोन Vivo V20 सीरीज़ का सबसे किफायती फोन हो सकता है। इस स्मार्टफोन में डुअल होल पंच डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। यह स्मार्टफोन ग्रे, ब्लू पिंग ग्रेडिएंट वाले रंग में लॉन्च हो सकता है। इस फोन के बाकि अन्य स्पेसिफिकेशन्स के बार से कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है।