Image: Google
Image: Google

    Loading

    स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo जल्द ही अपनी नई Vivo X60 सीरीज़ को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस सीरीज़ को भारतीय बाज़ार में 25 मार्च को पेश करेगी। इस सीरीज़ के तहत Vivo X60 Pro+, Vivo X60 Pro और Vivo X60 को लॉन्च किया जाएगा, जो Flipkart और Amazon पर भी लिस्ट है। जिससे स्पष्ट हो गया है कि इस सीरीज को इन दोनों वेबसाइट्स पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इन स्मार्टफोन्स से जुड़ी कई लीक रिपोर्ट्स भी सामने आ चुकी हैं। यह स्मार्टफोन्स कई शानदार फीचर्स से लैस हैं, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

    Price- 

    Vivo X60 सीरीज़ को भारत में 25 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले इन स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया गया है। जहाँ Vivo X60 Pro+ की कीमत CNY 4,998 यानी करीब 56,500 रुपये है। जबकि Vivo X60 Pro को CNY 4,498 यानी लगभग 50,600 रुपये की कीमत में पेश किया गया और Vivo X60 की कीमत CNY 3,498 यानी 39,300 रुपये रखी गई है। 

    Specifications-

    Vivo X60 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स के फीचर्स की बात करें तो, तीनों ही डिवाइस में पंच होल कटआउट के साथ 6।56 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसमें 12GB रैम दी गई है। जबकि Vivo X60 Pro और Vivo X60 को Exynos 1080 प्रोसेसर पर पेश किए जाएंगे। 

    Vivo X60 Pro+ में 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का क्वाड रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं Vivo X60 Pro में 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh की बैटरी दी जा सकती है। जबकि Vivo X60 में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है और 4,300mAh की बैटरी मौजूद रहेगी।