Xiaomi की Redmi Note सीरीज़ में नए कलर वेरिएंट्स में हुए पेश

Loading

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi अपने शानदार फीचर फोन्स के लिए प्रसिद्ध है। पिछले कुछ महीने में कंपनी ने कई बजट फोन लॉन्च कर दिए हैं। वहीं कंपनी अब अपने पुराने फोन को मॉडिफाई करने में लगी है। तो Xiaomi ने रेडमी नोट 9 प्रो (Redmi Note 9 Pro) और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (Redmi Note 9 Pro Max) नए अवतार में पेश कर दिया है। 
पहले यह स्मार्टफोन्स सिर्फ ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर वाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर में उपलब्ध थे, वहीं अब इन्हें शैंपेन गोल्ड (Champagne Gold) कलर वेरिएंट में भी खरीदा जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि कलर के अलावा फोन के बाकी फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Redmi Note 9 Pro Max के फीचर्स और कीमत-
Redmi Note 9 Pro Max में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,499 रुपये, 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। 

Redmi Note 9 Pro के फीचर्स और कीमत-
Redmi Note 9 Pro में 6.67 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह ट्रिपल कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ पेश किया गया है। फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।