Xiaomi के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के साथ नहीं होगा चार्जर, लीक हुई कीमत

Loading

स्मार्टफोन मेकर कंपनी (Smartphone Maker Company) ने एक नया ट्रेंड (New trend) लाया है। इस ट्रेंड में कंपनी स्मार्टफ़ोन (Smartphone) के बॉक्स से चार्जर (Charger) रिमूव (Remove) करने लगी है। यह ज़्यादातर प्रीमियम स्मार्टफोन्स (Premium Smartphones) के साथ ही हो रहा है। हाल ही में पता चला था कि Samsung अपने Galaxy S21 स्मार्टफ़ोन के साथ चार्जर नहीं देने वाला है। वहीं अब खबर है कि Xiaomi भी अपने Mi 11 सीरीज़ (Mi 11 series) के साथ चार्जर नहीं देने वाली है। इसके अलावा Mi 11 सीरीज़ के रीटेल बॉक्स की कुछ फोटोज़ (Photos) भी लीक (Leak) हुई हैं। 

ट्विटर (Twitter) पर मुकुल शर्मा (Mukul Sharma) द्वारा शेयर किए गए ट्वीट (Tweet) को देखें तो, कंपनी अपने प्रीमियम फोन के साथ चार्जर नहीं देगी। ज्ञात हो कि, यह फ्लैगशिप सीरीज़ Mi 11 को कंपनी 28 दिसंबर (28 December) को लॉन्च (Launch) करने वाली है। वहीं लीक हुई इस सीरीज़ की फोटो को देख कर इसे ऐपल आईफोन 12 (Apple iphone 12) बॉक्स जैसा कहा जा रहा है।

Mi 11 सीरीज़ क लेकर कई रिपोर्ट्स भी सामने आ चुकी है, जिसमें इसके बारे में जानकारी दी गई है। हाल ही में खुलासा हुआ है कि Mi 11 सीरीज़ में लेटेस्ट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 या कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस को अभी तक सिर्फ गैलेक्सी नोट 20 लाइनअप में ही दिया जा रहा था।

इसके अलावा यह सीरीज़ स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आएगा, जो दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। इस आगामी स्मार्टफोन के दो लाइव इमेज वीबो पर लीक हो गई हैं। जिसमें इसके फ्रंट और रियर डिज़ाइन का पता चल रहा है। साथ ही यह भी पता चल रहा है कि इस फोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।

लीक रिपोर्ट की मानें तो, Xiaomi Mi 11 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,500 यानी लगभग 50,700 रुपये, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,800 यानी करीब 54,000 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,200 यानी लगभग 58,600 रुपये होगी।