मादक पदार्थ के साथ 1 गिरफ्तार, 3 लाख की ड्रग्स जब्त

Loading

मुंबई. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल आने के बाद से ही नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और मुंबई पुलिस ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. क्राइम ब्रांच ने भी ड्रग्स तस्करों की धर- पकड़ शुरू की है. पुलिस ने बुधवार को मादक पदार्थ के साथ एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से 55.5 ग्राम एमडी (म्याऊ-म्याऊ) ड्रग्स बरामद हुई है. 

क्राइम ब्रांच यूनिट-12 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुनील माने को गुप्त सूचना मिली कि वडाला टीटी फ्री वे के पास ड्रग्स तस्कर ड्रग्स की खरीद-फरोख्त करने आने वाले हैं. पुलिस उपायुक्त अकबर पठान के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सुनील माने पुलिस निरीक्षक रईस शेख, सलील भोसले, सहायक पुलिस निरीक्षक नितीन उत्तेकर की टीम ने ट्रैप लगाकर फ्री वे के पास से एक संदिग्ध को पकड़ा. जब उनकी तलाशी ली गयी, तो उनके पास से 55.5 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई. आरोपी की पहचान फिरोज जावेद शेख (33) के रूप में हुई है. क्राइम ब्रांच ने आगे की जांच के लिए आरोपी फिरोज को वडाला टीटी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया.