Man attempt to murder woman on refusal of marriage

Loading

  • आतंकवाद निरोधी दस्ते की कार्रवाई

मुंबई. आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने मेफेड्रान (एमडी) ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. एटीएस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 2 किलो 750 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 10 लाख रुपए बतायी जा रही है. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी पिछले कई साल से एमडी ड्रग्स हाई प्रोफाइल पार्टियों में सप्लाई करते थे. 

एटीएस की जुहू युनिट को गुप्त सूचना मिली थी कि साकीनाका के 90 फीट रोड स्थित वाहिल अली कंपाउंड में एमडी ड्रग्स की बड़ी खेप सप्लाई के लिए आने वाली है. एटीएस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक देवेन भारती, डीआईजी जयंत नाइकनवरे, पुलिस उपायुक्त डॉ.विनय कुमार राठोर, विक्रम देशमाने के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त श्रीपत काले के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक दया नायक, सहायक पुलिस निरीक्षक सागर कुंजीर, दशरथ विटकर, सचिन पाटिल एवं उप निरीक्षक राऊल की टीम ने वहां ट्रैप लगाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. 

साकानाका से किया अरेस्ट

उनकी पहचान कुर्ला के रहने वाले दिलशाद अब्दुल कलाम खान (30) और साकीनाका के इमरान कमालुद्दीन शेख (24) के रूप में हुई थी. उनके पास से 2 किलो 750 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 10 लाख रुपए बतायी जा रही है.