The actual number of known cases of infection from corona may be six times higher: study

Loading

मुंबई. राज्य में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच अब तक 10 लाख मरीजों ने इस जानलेवा बीमारी को मात दिया है.  पिछले 24 घंटे में 23, 644 मरीजों के डिस्चार्ज होते ही ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया. ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 10 लाख 16 हजार 450 हो गई है. मरीजों के ठीक होने की दर भी 76% पर पहुंच गई है.

 राज्य में शनिवार को 430 कोरोना मरीजों की मौत हुई है और यह आंकड़ा 35,191 हो गया है. कुल मरीजों की संख्या 13 लाख 21 हजार 176 हो गई है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र पुणे है जहां मरीजों की संख्या 2 लाख 82 हजार 266 है. मुंबई 1 लाख 96 हजार 585 मरीजों के साथ दूसरे स्थान पर और ठाणे 1 लाख 80 हजार 838 मरीजों के साथ तीसरे स्थान पर है. 

मुंबई में मिले 2282 नए मरीज 

मुंबई में शनिवार को 2282 नए मरीज मिले और 44 मरीजों की मौत हो गई. मुंबई में 1 लाख 58 हजार 749 मरीज ठीक हुए हैं.

बोरीवली अब भी बना हुआ है कोरोना का हॉटस्पॉट  

मुंबई में बोरीवली अब भी कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है जहां 12,706 मरीज मिले चुके हैं और यहां संख्या लगातार बढ़ रही है. उसके बाद अंधेरी पश्चिम में 11,706 मरीज, मालाड में 11,497 मरीज, अंधेरी पूर्व में 11,405 मरीज, दादर-धारावी में 10,351 मरीज और कांदिवली में 19,223 मरीज हैं. अन्य सभी वॉर्डों में कोरोना मरीजों की संख्या अभी 10,000 से कम है.

मरीजों के ठीक होने की दर लगातार बढ़ रही 

मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में कोरोना का पहला मरीज 9 मार्च को मिला था, जबकि 25 मार्च को केवल 2 मरीज ठीक हुए थे. इन सात महीने में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर लगातार बढ़ रही है. जुलाई के आखिरी सप्ताह में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 लाख पार हुई थी. अगस्त के तीसरे सप्ताह में यह संख्या 5 लाख के पार चली गई.  सितंबर में 6,7,8,9 लाख मरीज ठीक होने के साथ ही संख्या 10 लाख को पार कर गई.

कब कितने मरीज हुए ठीक

  • 2 जुलाई तक: 1 लाख 1 हजार 172
  • 25 जुलाई तक: 2 लाख 7 हजार 194
  • 5 अगस्त तक: 3 लाख 5 हजार 521
  • 14 अगस्त तक:  4 लाख 1 हजार 442  
  • 24 अगस्त तक: 5 लाख 02 हजार 490
  • 3 सितंबर तक: 6 लाख 12  हजार 484
  • 10 सितंबर तक: 7 लाख 71 हजार
  • 17 सितंबर तक: 8  लाख 12  हजार 354
  • 21 सितंबर तक: 9 लाख 16 हजार 348
  • 26 सितंबर तक: 10 लाख 16 हजार 450