Italian doctor caught with woman in a hotel room, had offered to cure her through sex
Representative Photo

Loading

मुंबई. राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के निवासी डॉक्टर अपने मानधन में वृद्धि के लिए सरकार से निरंतर मांग कर रहे थे.आखिरकार ठाकरे सरकार ने उनकी इस मांग को सुन लिया है.

निवासी डॉक्टरों के मानधन में 10 हजार रुपए की वृद्धि की गई है. राज्य के 18 सरकारी मेडिकल कॉलेज और 3 डेंटल कॉलेज में कार्यरत निवासी डॉक्टरों के मानधन में बढ़ोत्तरी होगी.बुधवार को सीएम के नेतृत्व में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसी महीने से उनके मानधन में वृद्धि होगी.इस फैसले से सरकार पर 29 करोड़ 67 लाख 60 हजार रुपए का बोझ बढ़ जाएगा. 

2018 से कर रहे थे मांग 

महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेसिडेंट डॉक्टर्स (मार्ड) के अध्यक्ष डॉ.राहुल वाघ ने कहा कि वर्तमान में हमें 54 हजार रुपए स्टाइपेंंड के तौर पर मिलते हैं. स्टाइपेंंड में बढ़ोत्तरी के लिए हम 2018 से मांग कर रहे थे. इस कोरोना काल में हमारे परिश्रम को देख आखिरकार सरकार ने बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया. हमें सरकार के इस फैसले से काफी खुशी है. हमारा मानधन 54 हजार रुपए से बढ़कर अब 64 हजार रुपए हो जाएगा.