6 अक्टूबर से दसवीं और बारहवीं की पुनः परीक्षा

Loading

मुंबई. राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल द्वारा 2019-20 में ली गई दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में असफल विद्यार्थियों के लिए अक्टूबर में पुनः परीक्षा का आयोजन किया गया है. 6 अक्टूबर से लिखित परीक्षा शुरू होगी.

शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में ली गई दसवीं की परीक्षा में 73998 विद्यार्थी असफल हुए हैं, जबकि बारहवीं में 1, 31,975 विद्यार्थी परीक्षा में असफल हुए हैं. ऐसे में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अक्टूबर में दसवीं और बारहवीं की पुनः परीक्षा का आयोजन किया गया है. 

लिखित परीक्षा की तिथियां

  • दसवीं- 6 अक्टूबर से 23 अक्टूबर.
  • बारहवीं- 6 अक्टूबर से 29 अक्टूबर.
  • बाहरवींं (व्यवसाय अभ्यासक्रम)- 6 अक्टूबर से 24 अक्टूबर.

मौखिक एवं प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां

  • दसवीं- 1 अक्टूबर से 23 अक्टूबर.
  • दिव्यांग विद्यार्थी( कार्यशिक्षा लिखित व मौखिक)- 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर.
  • आउट ऑफ टर्न परीक्षा- 24 अक्टूबर.
  • बारहवीं- 1 अक्टूबर से 29 अक्टूबर.
  • आउट ऑफ टर्न परीक्षा- 31 अक्टूबर.