पश्चिम रेलवे की 12 और गणपति स्पेशल ट्रेनें

Loading

  • बुकिंग 17 से होगी शुरु

मुंबई. पश्चिम रेलवे ने गणेश भक्तों को कोंकण जाने के लिए अहमदाबाद और वडोदरा से 3 स्पेशल गणपति ट्रेनों की 12 फेरियां चलाने की घोषणा की है. अहमदाबाद-सावंतवाड़ी रोड-कुडाल और वडोदरा से रत्नागिरी के बीच साप्ताहिक आरक्षित ट्रेनें चलेंगी. ट्रेन संख्या 09416-09415 अहमदाबाद सेंट्रल-कुडाल के बीच साप्ताहिक स्पेशल 18 व 25 अगस्त को चलाई जाएगी.वापसी में यह 19 व 26 अगस्त को रवाना होगी. ट्रेन अहमदाबाद से 9.30 बजे छूटेगी,और 16.25 बजे वसई पहुंचेगी.यह ट्रेन वड़ोदरा,सूरत,वापी, वसई, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर, रत्नागिरी, अडावली, विलवडे, राजापुर, वैभववाड़ी, कणकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल स्टेशनों पर रुकेगी.

साप्ताहिक विशेष ट्रेन की 4 ट्रिप होगी

अहमदाबाद से सावंतवाड़ी के लिए साप्ताहिक विशेष ट्रेन की 4 ट्रिप होगी.अहमदाबाद से 21 व 28 अगस्त को 16.15 बजे छूटेगी.वापसी में 22 व 29 अगस्त को सावंतवाड़ी से छूटेगी.इसी तरह वडोदरा से रत्नागिरी के लिए साप्ताहिक  स्पेशल ट्रेन की 4 ट्रिप होगी.यह ट्रेन वडोदरा से 23 व 30 अगस्त को 15.20 बजे छूटेगी.वापसी में रत्नागिरी से 24 व 31 अगस्त को 7.20 बजे छूटेगी. इन सभी गणपति स्पेशल ट्रेनों का आरक्षण 17 अगस्त से सभी पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विशेष किराए के साथ होगा.