Corona Updates: Britain's army chief Corona positive, country's defense minister and top officer isolated himself

Loading

  • मुंबई में ठीक हुए 1 लाख मरीज

मुंबई. मुंबई में बुधवार को कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 1 लाख को पार कर गया. 24 घंटे के दौरान राज्य में 12,712 और मुंबई में 1132 नये मरीज मिले हैं. राज्य में नये मरीजों की संख्या प्रतिदिन 10 हजार से 13 हजार के बीच मिल रही है. इतनी बड़ी संख्या में मिल रहे मरीजों से लगता है कि राज्य में जल्द कोरोना पर कंट्रोल नहीं होगा. 

मृत्यु दर भी लगातार बढ़ रही है. बुधवार को भी 344 मरीजों की मौत हो गई. 18,650 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना के जितने मरीज हैं उनमें से 3 लाख 81 हजार 843 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिन भर में 13,408 मरीज ठीक भी हुए हैं. 

 मुंबई में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1 लाख 26 हजार 356 है जिसमें से 1 लाख 69 मरीज ठीक हो चुके हैं. 6943 मरीजों की मौत हो चुकी है और 19,064 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है. आज मुंबई में 50 मरीजों की मौत हुई है.