Loading

मुंबई. मार्च महीने की तुलना में मई महीने में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट में साढ़े तीन गुना बढ़ोत्तरी हुई है. रिकवरी रेट 43.35 बढ़ा है. इस दौरान मरीजों के दोगुना होने की दर 11 दिन से बढ़ कर 17 दिन हो गई है. मुंबई में सोमवार को भी कोरोना के 1,431 नये मिले और 40 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 41,099 और मृतकों की संख्या 1,319 हो गई है जबकि राज्य में मरीजों की संख्या 70,013 हो गई है. राज्य में कोरोना से अब तक 2,362  मरीजों की मौत हो चुकी है. 

मार्च के पहले सप्ताह में कोरोना का पहला मरीज मिला था. 31 मार्च तक कोरोना के 302  मरीज थे जिसमें से 39 मरीज ठीक हुए थे. मार्च में  ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 13.91 फीसदी था.  अप्रैल के आखिर में कोरोना के 10,498 मरीज थे जिसमें 1,773 मरीज ठीक हुए थे. अप्रैल में रिकवरी रेट 16.88 फीसदी था. 

मई में रिकवरी रेट 43.35 फीसदी

31 मई  को राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 67, 655 पर पहुंच गई, लेकिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 39,329 हो गई. मार्च और अप्रैल की तुलना में रिकवरी रेट में जबरजस्त सुधार आया. रिकवरी रेट बढ़ कर 43.35 प्रतिशत हो गया. स्वास्थ्य मंत्री  राजेश टोपे ने बताया कि मई के आखिरी सप्ताह में 8000  मरीज ठीक हुए जो सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि इसका श्रेय राज्य सरकार की ओर से लागू की गई नीतियां, लॉकडाऊन, डॉक्टर्स और स्वास्थ्य सेवा में लगे कर्मचारियों को जाता है.