File Photo
File Photo

Loading

  • अत्यावश्यक कर्मियों की बढ़ रही भीड़ 

मुंबई. राज्य और केंद्र सरकार के अत्यावश्यक कर्मचारियों के लिए मुंबई में चलाई जा रही विशेष लोकल की फेरियां बढ़ाने का निर्णय पश्चिम रेलवे ने लिया है.सोमवार से पश्चिम रेलवे 150 अतरिक्त लोकल चलाएगी. 15 जून से मुंबई में अत्यावश्यक कर्मचारियों के लिए मध्य और पश्चिम रेलवे पर विशेष लोकल की 705 फेरियां चलाई जा रही हैं. इनमें मध्य रेलवे पर 355 और पश्चिम रेलवे पर 350 विशेष लोकल चल रही है. 

पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने बताया कि पीक आवर में अत्यावश्यक कर्मचारियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 150 अतिरिक्त फेरी बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है.इसके लिए  राज्य और केंद्र के सभी अत्यावश्यक कर्मचारियों को क्यूआर कोड पर आधारित ई- आई पास अनिवार्य किया गया है.

आम यात्रियों के लिए हो रही लोकल की मांग

वैसे अनलॉक के चलते आम लोगों के लिए लोकल चलाने की मांग तेज हो गई है. इस पर मध्य और पश्चिम रेलवे प्रशासन का कहना है कि आम लोगों के लिए नियमित लोकल चलाने का निर्णय राज्य सरकार ही ले सकती है.मध्य रेलवे पर फिलहाल लोकल फेरी बढ़ाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है. सोमवार से मध्य और पश्चिम रेलवे पर 855 फेरियां अत्यावश्यक कर्मचारियों के लिए चलाई जाएंगी.