Government's big decision amid rising corona virus case in England, now all adults will be screened twice in a week
File

Loading

मुंबई. 25 नवंबर के बाद से ब्रिटेन (Britain) से महाराष्ट्र (Maharashtra) में आए 1122 लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट (Rtpcr Test) की गई. इस जांच में कुल 16 लोग कोरोना पॉजिटव (Corona Positive) मिले है, जिसमें से 3 मरीज मुंबई (Mumbai) और 3 ठाणे (Thane) से है. पॉजिटिव आए सभी मरीजों के सैंपल पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विरोलॉजी (NIV) में जांच के लिए भेजे जाएंगे उससे यह पता चलेगा कि कही उक्त मरीज वायरस के नए स्ट्रेन से प्रभावित तो नहीं.

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन मिलने के बाद से विश्वभर में हड़कंप मचा हुआ है. ब्रिटेन से भारत आने वाली फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है. ऐसे में पिछले एक महीने में जितने भी लोग ब्रिटेन से महाराष्ट्र में आए उन्हें खोजने और उनकी जांच करने की मुहिम शुरू कर दी गई है. राज्य में 16 लोग पॉजिटिव मिले है, जिसमें से 4 नागपुर, 3 मुंबई, 3 ठाणे, 2 पुणे, 1 अहमदनगर, 1 रायगढ़ और 1 औरंगाबाद से है.

मुंबई में 3 लोग पॉजिटिव मिले

मनपा कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंगला गोमरे ने कहा कि मुंबई में 3 लोग पॉजिटिव मिले. इन्हें अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. महाराष्ट्र स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. प्रदीप आवटे ने कहा कि पॉजिटिव मिले मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एनआईवी में भेजा जाएगा.

मुंबई में भी टेस्टिंग शुरू

अतिरिक्त मनपा आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि 21 दिसंबर को ब्रिटेन से मुंबई आए 187 यात्रियों को 5 दिन हो गए है. प्रोटोकॉल के मुताबिक हमने आरटीपीसीआर टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. रविवार तक सभी मरीजों की रिपोर्ट आ जाएगी.

सेवन हिल्स में भर्ती 

ब्रिटेन से मुंबई आए और पॉजिटिव पाए गए 3 मरीजों को अंधेरी स्थित सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती किया गया है. उक्त मरीजों को अन्य कोविड ग्रसितों से अलग रखा गया है. ब्रिटेन से आए पॉजिटिव यात्रियों के लिए अस्पताल में अलग वार्ड बनाया गया है.

  • यूरोप और मिडल ईस्ट से आई फ्लाइट- 17
  • यात्री- 1469
  • मुंबई में क्वारंटाइन- 762
  • अन्य राज्यों में गए- 700
  • क्वारंटाइन से छूट-  7