schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

Loading

  • 379 की हुई मौत

 मुंबई. मुंबई में आज 1625 और राज्य में 12,258 नए कोरोना मरीज मिले. 370 मरीजों की  मौत हो गई.  राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14 लाख 65 हजार 911 हो गया है. मुंबई में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 17 हजार 90 पर पहुंच गई है. लगातार चौथे दिन राज्य में मरीजों की संख्या घट रही है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. 

राज्य में अब तक कोरोना के 11 लाख 79 हजार 726 मरीज ठीक हो चुके हैं. आज 17,141 मरीज ठीक हुए हैं. कुल 38,717 मरीजों की मौत हो चुकी है. मुंबई सहित दूसरे इलाकों में भी मरीजों की संख्या कम हो रही है. लेकिन राज्य के दूसरे इलाकों की अपेक्षा मुंबई अब भी हॉटस्पॉट बनी हुई है. मुंबई में 1.04 पॉजिटिवटी की दर से कोरोना मरीजों की वृद्धि हो रही है. 83% रिकवरी रेट से 1 लाख 81 हजार 485 मरीज ठीक हुए हैं. डबलिंग रेट में भी वृद्धि हो रही है. 

मुंबई का डबलिंग रेट 67 दिन हो गया 

मुंबई का डबलिंग रेट 56 दिन पर आ गया था जो अब बढ़ कर 67 दिन हो गया है. दिन भर में 47 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 9202 हो गई है. मृत्यु दर को कम करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिल रही है. मृतदर अब भी 5% पर बना हुआ है.