Northern Railway Updates : Many trains of Northern Railway affected due to farmers' agitation, check full list here
Representative Photo

Loading

  • चित्तौड़गढ़ के रास्ते चलेंगी 2 और ट्रेनें

मुंबई. यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-अजमेर और बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर के बीच 2 और विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. 2 अन्य ट्रेनें उदयपुर-अजमेर, उदयपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेनें पश्चिम रेलवे के चित्तौड़गढ़ के रास्ते चलेंगी. सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार ट्रेन नंबर 02995-96 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनस से और ट्रेन संख्या 0295-02 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनस से चलेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02991-92 उदयपुर-जयपुर और ट्रेन नंबर 09609-10 उदयपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेनें 1 अक्टूबर से अगली सूचना तक चलेंगी.

ट्रेन नंबर 02995 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 2 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार,शुक्रवार और रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 16.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 09.50 बजे अजमेर पहुंचेगी.ट्रेन नंबर 02996 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 1 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को 20.30 बजे निकल कर अगले दिन 14.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड,सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशन पर रुकेगी.इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं.

ट्रेन नंबर 02901 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 1अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार,गुरुवार, शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 23.25 बजे निकलकर अगले दिन 16.10 बजे उदयपुर पहुंचेगी.ट्रेन संख्या 02902 उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 2 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार,शुक्रवार,रविवार को उदयपुर से 21.10 बजे निकल कर अगले दिन 13.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. ट्रेन बोरीवली, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, फतेहनगर, मावली जंक्शन और राणा प्रतापनगर पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. 

ट्रेन नंबर 02991 उदयपुर-जयपुर डेली स्पेशल उदयपुर से 1 अक्टूबर से 06 बजे निकलकर उसी दिन 13.35 बजे जयपुर पहुंचेगी.ट्रेन नंबर 02992 जयपुर-उदयपुर दैनिक स्पेशल जयपुर से 1 अक्टूबर से रोज़ाना 14.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी.ट्रेन नंबर 09609 उदयपुर-हरिद्वार त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 1 अक्टूबर से हर सोमवार,गुरुवार,शनिवार को उदयपुर से 13.05 बजे निकल कर अगले दिन 10.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी.इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09610 हरिद्वार-उदयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 2 अक्टूबर से हर मंगलवार,शुक्रवार,रविवार को हरिद्वार से 19.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.55 बजे उदयपुर पहुंचेगी.इनकी बुकिंग 30 सितंबर से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है.