एटीएम फ्रॉड मामले में 2 शातिर धराए

Loading

  • 32 एटीएम कार्ड सहित लाखों का समान और नगदी बरामद

विरार. एटीएम से पैसे निकालकर देने या फिर एटीएम में मदद के नाम पर लोगों को ठगने वाले 2 शातिर अपराधियों को विरार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधी नालासोपारा पूर्व के संतोष भुवन निवासी बताए गए हैं. इनके द्वारा क्षेत्र में हुए 8 मामलों का खुलासा हुआ है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने मोबाइल, कैमरा, 32 एटीएम कार्ड, एसी, होम थियेटर, सोने की अंगूठी और कैश बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ तुलिंज पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है.

 8 मामलों का खुलासा 

पालघर पुलिस के अनुसार विरार क्षेत्र में बढ़ते एटीएम फ्रॉड की शिकायत पालघर पुलिस अधीक्षक को मिल रही थी. पर्दाफाश करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई. टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नालासोपारा पूर्व के संतोष भुवन निवासी रोहित मृदुल कुमार पांडे (28) और प्रदयुम राधेश्याम यादव (21) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में क्षेत्र में हुई 8 घटनाओं की बात कबूल की है. पुलिस ने एटीएम के माध्यम से खरीदे गए 1 लाख 51 हजार 600 रुपए मूल्य के मोबाइल ,कैमरा, 32 एटीएम कार्ड, एसी, होम थियेटर, सोने की अंगूठी तथा 83 हजार रूपए नकद बरामद किया है.