blood banks
file

Loading

मुंबई. एक ओर मुंबई के लोग कोरोना से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी कुछ ब्लड बैंक द्वारा जरूरतमंदों से ओवरचार्ज करने की बात सामने आ रही है. ब्लड बैंकों का संचालन करने वाली स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल (एसबीटीसी) ने मुंबई के 20 ब्लड बैंकों को कारण बताओ नोटिस भेजा है.

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कई ब्लड बैंक नियमित दर से अधिक पैसे चार्ज कर रहे हैं. इस संदर्भ में कुछ शिकायतें भी एसबीटीसी के पास आई हैं. यह पहली बार नहीं है कि ब्लड बैंकों द्वारा मरीजों को ओवरचार्ज किया गया है. 

मरीजों से ओवरचार्जिंग का मामला

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसबीटीसी ने ब्लड बैंकों से जवाब भी मांगा है. एसबीटीसी के प्रमुख डॉ. अरुण थोराट ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि करीब 20 ब्लड बैंकों को मरीज से अधिक पैसे लेने के मामले में नोटिस भेजा गया है. हम ब्लड बैंकों की सफाई का इंतजार कर रहे हैं,उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.यदि कोई भी ब्लड बैंक तय रेट से अधिक पैसे मरीज व उसके परिजन से लेता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.