Attempt to sell skin by hunting leopard, one arrested
File Photo

    Loading

    मुंबई: मुंबई (Mumbai)  के उपनगर बांद्रा (Bandra) में 22 लाख रुपये की तेंदुए की खाल बरामद (Leopard’s Skin Recovered) होने के बाद एक व्यक्ति को मामले में गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खेरवाड़ी पुलिस ने दादर (Dadar) के निवासी मनोज श्रीधर को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह तेंदुए की खाल बांद्रा पहुंचाने आया था।

    अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर काफी समय पहले यह खाल खरीदी थी और उसे बेचने की कोशिश में लगा था।

    उन्होंने बताया कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत श्रीधर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच अभी जारी है।