कोंकण में 24 घंटे बिजली

Loading

  • उर्जा मंत्री डॉ. नितीन राउत ने अधिकारियों को दिया आदेश

मुंबई. रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग सहित समूचे कोंकण क्षेत्र में गणेशोत्सव के दौरान 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाएगी. इस संदर्भ में उर्जा मंत्री डॉ. नितिन राउत ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है.

 राज्य में विद्युत आपूर्ति करने वाली कंपनी महावितरण के फोर्ट स्थित कार्यालय में मंगलवार को एक बैठक में उर्जामंत्री डॉ. राउत एवं सांसद सुनिल तटकरे उपस्थित थे.बैठक में कोयना परियोजना प्रभावितों की समस्या और कोंकण क्षेत्र में बिजली के कामों की समीक्षा की गई. उर्जा मंत्री डॉ. राउत ने कहा कि कोंकण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गणेशोत्सव मनाया जाता है. रायगढ़ की तरह रत्नागिरी जिले में भी बिजली कटौती करने की बजाय 24 घंटे विद्युत आपूर्ति को लेकर काम किया जाय. उन्होंने बताया कि रोहा में 22 केवी का स्वीचिंग उपकेंद्र स्थापित करने के लिए 2,800 वर्ग मीटर की जगह उपलब्ध कराई जा रही है. श्रीवर्धन तहसील में  अतिउच्च दाब का उपकेंद्र स्थापित करने से दिघी बंदरगाह को फायदा होगा.