बेस्ट से जुड़ेंगी 2,462 नई बसें

  • बेस्ट में लागू होगा नेशनल कॉमन माबिलिटी कार्ड

Loading

मुंबई. 1,887 करोड़ रुपए के घाटे का बजट पेश करने के बाद भी बेस्ट प्रशासन नए बिजली मीटर लगाने और बेस्ट परिवहन बसों की संख्या बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है. केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड से बेस्ट बसों को जोड़ा जाएगा. इसलिए बेस्ट अपने बसों की संख्या में 2, 462 नई बसें जोड़ने जा रहा है. बेस्ट के पास अभी 3,875 बसें हैं , नई बसों के आने से बसों की संख्या बढ़ कर 6,337 हो जाएंगी.

बेस्ट प्रशासन ने बजट पेश करते हुए जानकारी दी है कि अक्टूबर में बेस्ट के 3,875 बसें हैं. जिसमें 1,099 बसों किराए पर ली गई हैं. इसके अलावा 300 बिजली से चलने वाली बसों को खरीदने का आदेश दिया गया है. 600 एक मंजिली सीएनजी बसें खरीदने के लिए निविदा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. 

800 जगहों पर सूचना प्रणाली कार्यान्वित की जाएंगी

31 मार्च 2022 तक बेस्ट बेडे में 6,337 बसें करने का संकल्प है. बस डिपो, बेस्ट स्टॉप, बस चौकियां सहित कुल 800 जगहों पर सूचना प्रणाली कार्यान्वित की जाएंगी. इससे यात्रियों को पता चल जाएगा कि बस कितने समय के भीतर स्टॉप पर आने वाली है.

1 लाख नए मीटर लगेगें

बेस्ट उपक्रम ने  2 वर्षों में 2 लाख इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाया है. आने वाले समय में 1 लाख और मीटर और लगाने का प्रस्ताव है. साथ ही 2021-22 में स्वयंचलित बिजली मीटर योजना के अंतर्गत फॉल्ट पैसेज इंडिकेटर और बड़े बिजली ग्राहकों के लिए 20 हजार स्र्मार्ट मीटर केबिन बनाने का प्रस्तावित किया गया है.

बेस्ट बजट की प्रमुख बातें

  • मेट्रो स्टेशन से उतरने पर यात्रियों को मिलेगी वातानुकूलित बस सुविधा
  • मुंबई शहर में आने वाले पर्यटकों के लिए दो मंजिली और वातानुकूलित बस सुविधा
  • लॉकडाउन के दौरान उनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर लगाए गए चार्जशीट वापस लेने पर विचार
  • बस मार्ग शुरु करने और बंद करने पर स्थानीय नगरसेवकों को सूचित करना आवश्यक
  • बेस्ट घाटे में क्यों, इसके लिए श्वेतपत्र निकालने निकालने की संस्तुति
  • प्वाईंट-टू-प्वाईंट बस सेवा देने का हो प्रयास
  • सौर उर्जा के उपयोग पर जोर
  • मोनो और मेट्रो को बिजली आपूर्ति करने के लिए बीएमसी और राज्य सरकार चर्चा कर सकारात्मक कदम उठाने जरुरी
  • लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों से अधिक वसूले गए बिल पर छूट देने पर विचार
  • बिल्डरों से बकाया बिजली बिल वसूलने करने का आदेश
  • बिल्डरों के रिहायशी कांप्लेक्स तक बस सेवा उपलब्ध कराई जाती है. इसके लिए बीएमसी की तरफ से वसूले जाने वाले प्रापर्टी टैक्स पर 5 प्रतिशत उपकर वसूल कर बीएमसी को दिए जाएं.