25 km highway work in just 18 hours, will be recorded in Limca Book of Records

    Loading

    मुंबई. नेशनल हाइवे अथारिटी (National Highway Authority) द्वारा बनाए जा रहे सोलापुर-बीजापुर राजमार्ग (Solapur-Bijapur Highway) के 25 किलो मीटर का काम मात्र 18 घंटे में  किया गया है।  महाराष्ट्र के सोलापुर (Solapur) से कर्नाटक (Karnataka) के बीजापुर (Bijapur) को जोड़ने वाले लगभग 110 किमी के चार लेन के हाइवे (Four Lane Highway) के अंतर्गत एक लेन के  25.54 किमी के डामरीकरण का मुश्किल कार्य मात्र 18 घंटे में पूरा किया गया। 

    केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन  गड़करी ने स्वयं ट्वीट कर इस कार्य की सराहना करते  हुए कहा कि एनएचएआई के इस असंभव कार्य को लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस कार्य के लिए ठेकेदार कंपनी के 500 कर्मचारियों ने अत्याधुनिक मशीनों की मदद से दिन-रात मेहनत किया।

    हाइवे को अक्टूबर 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य

    महाराष्ट्र और कर्नाटक को जोड़ने वाला  110 किमी का यह स्टेट हाइवे नेशनल हाइवे से जुड़ने वाला है। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मार्गदर्शन में इस हाइवे को अक्टूबर 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।