Representative Photo
Representative Photo

Loading

मुंबई. दशहरा और दीपावली के दौरान पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 3 जोड़ी अतिरिक्त त्‍योहार विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय गया है. सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार ओखा- गोरखपुर, सूरत-पुरी और गांधीधाम-विशाखापटनम स्‍टेशनों के बीच एक-एक ट्रेन चलेगी. जयपुर- हैदराबाद और उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी सहित दो ट्रेनें पश्चिम रेलवे से होकर गुजरेंगी. ट्रेन सं. 05046 ओखा-गोरखपुर विशेष ट्रेन प्रत्‍येक रविवार को ओखा से रात 9 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को शाम 7.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 25 अक्‍टूबर से 29 नवम्‍बर तक चलेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 05045 गोरखपुर-ओखा विशेष ट्रेन गोरखपुर से प्रत्‍येक गुरुवार को  सुबह 4.45 बजे प्रस्थान कर शनिवार को सुबह 3.55 बजे ओखा पहुंचेगी. ट्रेन 22 अक्‍टूबर से 26 नवम्‍बर तक चलेगी.

ट्रेन सं. 02828 सूरत-पुरी विशेष ट्रेन प्रत्‍येक मंगलवार को सूरत से  सुबह 8.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 5.15 बजे पुरी पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 अक्‍टूबर से 1 दिसम्‍बर  तक चलेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 02827 पुरी-सूरत विशेष ट्रेन प्रत्‍येक रविवार को पुरी से  शाम 7.45 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को सुबह 3.20 बजे सूरत पहुंचेगी. यह ट्रेन 25 अक्‍टूबर से 29 नवम्‍बर तक चलेगी.

 ट्रेन सं. 08502 गांधीधाम- विशाखापटनम विशेष ट्रेन प्रत्‍येक रविवार को गांधीधाम से रात 10.45 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को दोपहर 2.35 बजे विशाखापटनम पहुंचेगी. यह ट्रेन 25 अक्‍टूबर से 29 नवम्‍बर  तक चलेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 08501 विशाखापटनम- गांधीधाम विशेष ट्रेन प्रत्‍येक गुरुवार को विशाखापटनम से शाम 5.35 बजे प्रस्थान कर शनिवार को सबेरे 9 बजे गांधीधाम पहुँचेगी.  ट्रेन 22  अक्‍टूबर से 26 नवम्‍बर  तक चलेगी. ट्रेन सं. 02719 जयपुर- हैदराबाद विशेष ट्रेन प्रत्‍येक बुधवार एवं शुक्रवार को जयपुर से दोपहिया 3.20 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार एवं रविवार को रात 12.45 बजे हैदराबाद पहुँचेगी. यह ट्रेन 23 अक्‍टूबर से 27 नवम्‍बर  तक चलेगी. वापसी में ट्रेन सं. 02720 हैदराबाद-जयपुर विशेष ट्रेन प्रत्‍येक सोमवार एवं बुधवार को हैदराबाद से रात 8.35 बजे प्रस्थान कर  बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह 6.05 बजे जयपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 21 अक्‍टूबर से 25 नवम्‍बर तक चलेगी. ट्रेन सं. 09601 उदयपुर-न्‍यू जलपाईगुड़ी विशेष ट्रेन प्रत्‍येक शनिवार को उदयपुर से रात 12.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 6.35 बजे न्‍यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. यह ट्रेन 24 अक्‍टूबर से 28 नवम्‍बर  तक चलेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09602 न्‍यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर विशेष ट्रेन प्रत्‍येक सोमवार को न्‍यू जलपाईगुड़ी से सुबह 8.15 बजे प्रस्थान कर बुधवार को सुबह 3.55 बजे उदयपुर पहुंचेगी. ट्रेन 26 अक्‍टूबर से 30 नवम्‍बर  तक चलेगी. ट्रेन संख्‍या 05046 एवं  08502 की बुकिंग  22 अक्टूबर,  से, ट्रेन संख्या 02828 की बुकिंग 24 अक्टूबर  से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी.