नालासोपारा में पेड़ गिरने से 3 कमरे हुए क्षतिग्रस्त

Loading

नालासोपारा. धानिवबाग क्षेत्र में तेज हवा व बरसात के चलते जामुन का पेड़ अचानक गिर गया. जिसकी चपेट में आने से तीन रुम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस दौरान एक कमरे के अंदर तीन छोटे बच्चे खेल रहे थे. लेकिन उन्हें खरोच तक नहीं आई. इस दौरान बच्चों की मां घर के बाहर बर्तन साफ कर रही थी. 

जानकारी के अनुसार नालासोपारा पूर्व के धानिवबाग स्थित वैष्णव नगर में नजमा समसुल्लाह अन्सारी नामक महिला अपने तीन बच्चों सलमान अन्सारी, अरमान अन्सारी एवं आयत अन्सारी के साथ रहती है. 

घर में खेल रहे 3 बच्चे सही- सलामत 

सोमवार को सुबह 9 बजे के आसपास नजमा अपने घर के बाहर बर्तन माज रही थी. उसके तीनों बच्चे घर के अंदर खेल रहे थे. उसी दौरान क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बरसात हो रही थी. तभी घर के समीप एक पुराना जामुन का पुराना पेड़  अचानक घर के ऊपर गिर गया, जबकि उसके कुछ शेष भाग उसके अगल बगल वाले घरों पर गिरे. इस दुर्घटना  में दो कमरों की दीवारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने नगरसेवक अब्दुलहक पटेल को दी. सूचना पर पहुंचे वसई- विरार मनपा के अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ के गिरे हिस्से को हटाकर स्थिति को सामान्य किया. अग्निशमन विभाग अधिकारी दिलीप महादेव पालव ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है.