Goods train derails near Mumbai, efforts are on to bring train coach back on track
Representative Photo

Loading

राजधानी सहित चल रहीं 20 ट्रेनें

मुंबई. कोरोना के चलते देशव्यापी लॉकडाउन में पश्चिम रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा यात्री स्पेशल ट्रेनें चला कर 4 लाख 35 हजार से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य पर पहुंचाया है. लॉकडाउन की वजह से 23 मार्च से ही नियमित ट्रेनों का परिचालन बंद है. 1 जून से रेलवे देश भर में 200 ट्रेनों का संचालन कर रही है, हालांकि उसके पहले से राजधानी,शताब्दी टाइप 30 ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था.

पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 1 जून से दो राजधानी ट्रेनों सहित 20 स्पेशल ट्रेनों का संचालन मुंबई, सूरत, अहमदाबाद से हो रहा है. इनमें ज्यादातर यात्री स्पेशल ट्रेनों का संचालन मुंबई से हो रहा है.1 जून से 18 जून तक इन स्पेशल ट्रेनों से 4 लाख 35262 लोग यात्रा कर चुके हैं. ये ट्रेनें नई दिल्ली, हावड़ा, गोरखपुर, वाराणसी, दरभंगा आदि शहरों के लिए चलाई जा रहीं हैं. इन स्पेशल ट्रेनों के अलावा पश्चिम रेलवे ने 1 मई से ही श्रमिक ट्रेनों का संचालन जारी रखा. अब तक 1226 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लगभग 18.44 लाख प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा जा चुका है.