समस्‍तीपुर- गोरखपुर के लिए 4 अतिरिक्त समर स्‍पेशल

    Loading

    मुंबई. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा मुंबई सेंट्रल- समस्‍तीपुर(Mumbai Central – Samastipur), बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर (Bandra Terminus-Gorakhpur), सूरत-गोरखपुर (Surat-Gorakhpur) एवं अहमदाबाद- समस्‍तीपुर (Ahmedabad – Samastipur) स्‍टेशनों के बीच 4 अतिरिक्त समर स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इन विशेष ट्रेनों के अलावा भगत की कोठी एवं मन्नारगुडी के बीच एक विशेष ट्रेन पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेगी। 

    पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार ट्रेन नंबर 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को मुंबई सेंट्रल से 11.05 बजे रवाना होगी और शनिवार (तीसरे दिन) को 06 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 से 29 अप्रैल तक चलेगी।  ट्रेन नं 09050 समस्तीपुर- मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार को समस्तीपुर से रात 8.15 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार (तीसरे दिन) 6.25 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अप्रैल से 1 मई तक चलेगी।

    बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल

    ट्रेन नंबर 05182 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल गुरुवार 15 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से 4.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 2.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 

    सूरत- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल

    ट्रेन नंबर 05184 सूरत- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल गुरुवार 15 अप्रैल को रात  11.30 बजे सूरत से रवाना होगी और तीसरे दिन 5.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक रविवार को 3.25 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और मंगलवार (तीसरे दिन) को 6 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 अप्रैल से 2 मई तक चलेगी। 

    भगत की कोठी और मन्नारगुड़ी के बीच एक विशेष ट्रेन

    इन विशेष ट्रेनों के अलावा भगत की कोठी एवं मन्नारगुड़ी के बीच एक विशेष ट्रेन पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेगी। ट्रेन संख्या 06863 भगत की कोठी- मन्नारगुडी साप्ताहिक स्पेशल 6 मई  से अगली सूचना तक प्रत्येक गुरुवार को भगत की कोठी से 4.10 बजे चलेगी और शनिवार (तीसरे दिन) को 4.40 बजे मन्नारगुड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे पर दोनों दिशाओं में नागदा, उज्जैन और शुजालपुर स्टेशनों पर रुकेगी। सभी ट्रेनों की बुकिंग नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी।