4 death, 3 injured in shop fire

    Loading

    पालघर. पालघर में दुकान (Shop) में आग (Fire) लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत (Death) हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। मोखड़ा थाने (Mokhara police station) के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों में दो नाबालिग शामिल है, जिनकी आयु 10 और 15 साल है। उन्होंने कहा कि मोखड़ा तालुका के ब्राह्मणगांव में एक दुकान में रात करीब ढाई बजे आग लग गई। पीड़ित इस दुकान में ही रहते थे। 

    अधिकारी ने कहा कि दुकानदार की पत्नी, मां और दो बच्चों की जलकर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दुकानदार तथा उसके दो अन्य बच्चे भी गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें इलाज के लिये नासिक सिविल अस्पताल ले जाया गया है। 

    शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

    जिला आपदा प्रकोष्ठ के अधिकारी विवेकानंद कदम ने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। एक घंटे में उसपर काबू पा लिया गया। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान गंगूबाई मोले (78), द्वारका अनंत मोले (46), पल्लवी मोले (15) और कृष्ण मोले (10) के रूप में हुई है।