The danger increased in the container zone, the number of patients increasing daily

Loading

नालासोपारा. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वीवीसीएमसी के प्रभाग “एफ” स्थित 4 क्षेत्रोंं को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. 

बता दें कि वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. मरीजों व मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम करने के लिए मनपा आयुक्त को सक्षम अधिकारी के रूप में  13 मार्च 2020 को घोषित करते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई. मनपा प्रभाग समिति “एफ” धानिव/ पेल्हार क्षेत्र के फनसपाड़ा, खेरपाडा, शिवाजी नगर व वालिवनाका क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ रही हैं. जिसके कारण इन क्षेत्रों को 14 दिनों के लिए प्रतिबंधित (कंटेनमेंट जोन) घोषित किया गया है. इस दौरान इन क्षेत्रों में सिर्फ जीवनावश्यक वस्तुओं मेडिकल, किराना, दूध व सब्जी से संबंधित दुकानें ही खुलेंंगी.