9 घंटे में 47 एमएम बरसात, 11 से सक्रिय होगा मानसून

Loading

मुंबई. मायानगरी पर तूफान का खतरा टल गया है, लेकिन इसका साइड इफ़ेक्ट दक्षिण मुंबई पर जरूर पड़ा है. महज 9 घंटे में दक्षिण मुंबई में 47 एमएम(मिलीमीटर)  बारिश दर्ज की गई तो कुछ पेड़ भी गिरे. हालांकि मौसम विशेषज्ञनों की मानें तो गुरुवार तक बारिश पर ब्रेक लग जाएगा और अब 11 जून से मानसून सक्रिय होगा.

क्षेत्रीय मौसम विभाग के मुताबिक आज तक मुंबई के तट पर किसी भी चक्रवात तूफान ने दस्तक नहीं दी है. शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि तूफान मुंबई के तट से टकरायेगा, लेकिन हवाओं ने अपनी चाल बदल ली. बुधवार को मुंबई सहित आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक शहर में 47 एमएम और उपनगर में 23 एमएम बारिश दर्ज की गई है. मुंबई के अधिक्तम तापमान में खासा बदलाव नहीं देखने को मिला है. शहर का 31 डिग्री और उपनगर का 34 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.