Northern Railway Updates : Many trains of Northern Railway affected due to farmers' agitation, check full list here
Representative Photo

Loading

  • मध्य रेल का निर्णय

मुंबई. मध्य रेल ने 9 अक्टूबर से महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों के लिए  सीएसएमटी मुंबई से नागपुर-पुणे-गोंदिया-सोलापुर के बीच 5 जोड़ी दैनिक विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. मुंबई-नागपुर दुरंतो विशेष दैनिक ट्रेन सीएसएमटी से 10 अक्टूबर से चलेगी और अगले दिन नागपुर पहुंचेगी. दुरंतो स्पेशल ट्रेन नागपुर से 9 अक्टूबर से चलेगी और  अगले दिन सीएसएमटी पहुंचेगी.

 मुंबई-पुणे सुपरफास्ट विशेष दैनिक ट्रेन सीएसएमटी से 9 अक्टूबर से चलेगी और उसी दिन पुणे पहुंचेगी. 02124 सुपरफास्ट स्पेशल पुणे से 10 अक्टूबर से चलेगी और उसी दिन सीएसएमटी पहुंचेगी. मुंबई-पुणे सुपरफास्ट विशेष दैनिक ट्रेन सीएसएमटी से 9 अक्टूबर से चलेगी और उसी दिन पुणे पहुंचेगी. 02016 सुपरफास्ट स्पेशल पुणे से 9 अक्टूबर से चलेगी और उसी दिन सीएसएमटी पहुंचेगी. मुंबई-गोंदिया सुपरफास्ट विशेष दैनिक ट्रेन सीएसएमटी से  9 अक्टूबर से चलेगी और अगले दिन गोंदिया पहुंचेगी.02106 सुपरफास्ट विशेष गोंदिया से  10अक्टूबर चलेगी और अगले दिन सीएसएमटी पहुंचेगी.

बुकिंग 8 अक्टूबर से होगी शुरु

मुंबई-सोलापुर सुपरफास्ट विशेष दैनिक ट्रेन सीएसएमटी से 9 अक्टूबर से चलेगी और अगले दिन सोलापुर पहुंचेगी. 02116 विशेष सोलापुर से 9 अक्टूबर से  चलेगी और अगले दिन सीएसएमटी पहुंचेगी. इन विशेष ट्रेनों की बुकिंग 8 अक्टूबर से सभी आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी.