bus
Representational Pic

Loading

  • एसटी महामंडल को राहत

मुंबई. महाराष्ट्र की लालपरी कही जाने वाली एसटी को आर्थिक संकट से उबारने के लिए राज्य सरकार 550 करोड़ की मदद करेगी. राज्य मार्ग परिवहन निगम (एसटी) को 550 करोड़ रुपए की निधि उपलब्ध कराने का निर्णय उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने लिया है. 

कोरोना काल में एसटी पर गंभीर संकट मंडरा रहा है.आय घट जाने की वजह से कर्मचारियों का वेतन भी समय पर नहीं मिल सका है.उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में मंत्रालय में ‘एसटी’ महामंडल की समस्या को लेकर बैठक हुई.बैठक में परिवहन मंत्री अनिल परब, परिवहन राज्य मंत्री सतेज पाटील, वित्त विभाग व एसटी महामंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.  

आर्थिक स्थिति में सुधार होगा

बैठक में एसटी को 550 करोड़ देने का निर्णय वित्त मंत्री ने लिया. इस निर्णय से एसटी महामंडल की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.एसटी महामंडल की मौजूदा हालात को देखते हुए परिवहन मंत्री अनिल परब ने भी राज्य सरकार से सहायता की मांग की थी.भारी घाटे की वजह से एसटी कर्मचारियों के लिए स्वेच्छा निवृति का भी प्रस्ताव पिछले दिनों पारित किया गया था. उपमुख्यमंत्री अजित पवार के इस निर्णय से एसटी महामंडल को बड़ी राहत मिली है.